![Congress Leadership: मुश्किलों में घिरी कांग्रेस के सामने नई मुसीबत, हरियाणा में ना हो जाए पंजाब जैसी स्थिति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/59d89c09c95d0251097d25619e40f289_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Congress Leadership: मुश्किलों में घिरी कांग्रेस के सामने नई मुसीबत, हरियाणा में ना हो जाए पंजाब जैसी स्थिति
ABP News
Congress Leadership Failed In Many State: कांग्रेस नहीं संभली तो एक उसकी पंजाब की तरह दुर्गति हो सकती है. कांग्रेस का कमजोर नेतृत्व एक बार फिर उसे मुसीबत में डाल सकता है.
Conflict In Congress: कांग्रेस की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहीं. पहले ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी के भीतर नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर घमासान चल रहा था कि अब हरियाणा में भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी उदय भान को राज्य इकाई के अध्यक्ष बनाने के फैसले ने हरियाणा कांग्रेस में भूचाल ला दिया है. एक दिन पहले ही कई दिनों की माथापच्ची के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी उदय भान को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष घोषित किया था. इस फैसले के कुछ ही घंटों बाद पार्टी के कद्दावर नेता कुलदीप सिंह विश्नोई ने पार्टी के फैसले के खिलाफ़ ठीक वैसे ही मोर्चा खोल दिया है जैसे तकरीबन पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने किया था.
कुलदीप विश्नोई ने राहुल गांधी से मांगा जवाब