Congress Leader Modi Remark: प्रधानमंत्री पर विवादित टिप्पणी पर बीजेपी का सवाल, कहा- पटोले पर अब तक क्यों नहीं हुई कोई कार्रवाई
ABP News
Nana Patole: बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने संवाददाताओं से कहा कि अगर अपनी कथित टिप्पणी को लेकर नारायण राणे को गिरफ्तार किया जा सकता है, तो नाना पटोले को भी किया जा सकता है.
Congress Leader Modi Remark: महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर में मंगलवार को बीजेपी ने कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. यह विरोध प्रदर्शन एक वीडियो को लेकर किया गया जिसमें पटोले कथित रूप से यह कहते हुए सुने गए कि वह मोदी को पीट सकते हैं और गाली दे सकते हैं.
बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने संवाददाताओं से कहा कि अगर अपनी कथित टिप्पणी को लेकर नारायण राणे को गिरफ्तार किया जा सकता है, तो नाना पटोले को भी किया जा सकता है. महाविकास अघाड़ी सरकार लगभग एक जैसी टिप्पणी के मामले में अलग व्यवहार कर रही है.