Congress Foundation Day: कांग्रेस स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहरा रहीं थीं सोनिया गांधी, रस्सी खींचते ही हाथों में गिरा-Video
ABP News
Congress Foundation Day: जिस वक्त पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी का झंडा फहराने के लिए पोल में बंधी रस्सी को खींचा कि अचानक झंडा गिरकर हाथों में आ गया.
Congress 137th Foundation Day: कांग्रेस की 137वीं स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को जिस वक्त पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी का झंडा फहराने के लिए पोल में बंधी रस्सी को खींचा कि अचानक झंडा गिरकर हाथों में आ गया. ऐसा रस्सा से सही तरीके से नहीं बंधने की वजह से हुआ. इसके बाद बिना झंडा फहराए ही राष्ट्र गान गाया गया.
उसके बाद झंडा लगाने के लिए पोल पर चढ़ने की दो बार कोशिश नाकाम रही. फिर दूसरा छोटा सा पोल लगाया गया और सीढ़ी लगाई गई. काफी कोशिशों के बाद पोल पर झंडा लगाने में कामयाबी मिल पाई.
More Related News