![Congress ने Amarinder Singh की पत्नी को भेजा कारण बताओ नोटिस, जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/24/92edd273bbae8073614ed30ec4cb7536_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Congress ने Amarinder Singh की पत्नी को भेजा कारण बताओ नोटिस, जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई
ABP News
Punjab Electon 2022: कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह को भेजे नोटिस में कहा कि आपकी (परनीत कौर) पार्टी विरोधी गतिविधियों की जानकारी मिल रही है.
Congress To Amarinder Singh's Wife: कांग्रेस ने आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से पार्टी सांसद परनीत कौर को कारण बताओ नोटिस भेजा है. पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, ''कई दिनों से हमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं, विधायकों, पटियाला के नेताओं से और मीडिया के माध्यम से आपकी (परनीत कौर) पार्टी विरोधी गतिविधियों की जानकारी मिल रही है."
नोटिस में आगे लिखा गया है, ''यह जानकारी ऐसे समय में मिल रही है जब आपके पति कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बनाई है. आप मीडिया के सामने पति की पार्टी के साथ रहने की बात कह चुकी हैं. कृप्या आप अपनी स्थिति अगले 7 दिनों के भीतर स्पष्ट कर दीजिए. नहीं तो पार्टी आप पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को मजबूर हो जाएगी.''