
Congress की शर्त को नहीं मानता है RJD तो आज महागठबंधन में हो सकती है टूट, जानें पीछे की वजह
ABP News
भक्त चरण दास ने कहा था कि तेजस्वी तानाशाही रवैया नहीं छोड़ते हैं तो कांग्रेस महागठबंधन से अलग हो जाएगी. ताना मारते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी को शायद कांग्रेस की जरूरत नहीं है.
पटनाः बिहार में आज महागठबंधन के लिए बड़ा दिन हो सकता है, या कहें तो आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) में टूट हो सकती है. बिहार कांग्रेस की ओर से आरजेडी को आज तक का समय दिया गया है. कांग्रेस की शर्त को अगर आरजेडी आज नहीं मानता है तो टूट तय है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने रविवार को ही सख्त चेतावनी दी थी कि कुशेश्वर स्थान से आरजेडी अपने उम्मीदवार का नाम वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस महागठबंधन से अलग हो जाएगी.
आरजेडी के पास आज ही भर का समय
More Related News