Composite Cylinder: पुराने LPG सिलेंडर के बदले लें नया फाइबर ग्लास वाला कंपोजिट सिलेंडर, जानें इसके फायदे
Zee News
LPG Composite Cylinder: जिस एजेंसी से कॉम्पोजिट सिलेंडर लेते हैं, वहां 10 किलो के LPG composite cylinder के लिए 3350 रुपये और 5 किलो के सिलेंडर के लिए 2150 रुपये जमा करने होंगे.
नई दिल्ली: इंडियन ऑयल अपने ग्राहकों के लिए शानदार पेशकश की है. इंडियन ऑयल ग्राहकों के लिए अब एक नए तरह का एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) लॉन्च किया है. इसका नाम कॉम्पजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) है. इस सिलेंडर के कई फायदे हैं. आपको बता दें कि इंडियन ऑयल (Indian Oil) की तरफ से पेश यह सबसे ताजा प्रोडक्ट है.
इस सिलेंडर को तीन स्तर में बनाया गया है. इसमें सबसे पहले अंदर से हाई डेंसिटी पॉलीइथिलीन का लेयर होगा. अंदर के इस लेयर को पॉलीमर से बने फाइबर ग्लास से कोट किया जाता है. इसके बाहरी स्तर भी एचडीपीई का बना होता है. यानी ये सिलेंडर बेहद सुरक्षा के साथ बना है. अभी इस्तेमाल किया जाने वाला LPG composite cylinder स्टील का बना होता है. यह भारी भी होता है जबकि कॉम्पजिट सिलेंडर काफी हल्का होता है. इस सिलेंडर की और भी कई विशेषताएं हैं जिन्हें नीचे दिया जा रहा है. यह वजन में बेहद हल्का होता है. यह स्टील के सिलेंडर की तुलना में आधे वजन का होता है.