
Coconut Water Benefits: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तेजी से बढ़ी नारियल पानी की मांग, जानें फायदे
Zee News
एक तरफ जहां देश भर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सेहत के लिए फायदेमंद मानी जाने वाली कई चीजों के दाम भी बढ़ गए हैं क्योंकि लोग अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए इनकी डिमांड ज्यादा कर रहे हैं. इन्हीं में से एक नारियल पानी भी है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच रोजाना नए संक्रमित मरीजों के मामले लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में तो 4 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इन सबके बीच नारियल पानी की डिमांड भी काफी बढ़ गई है क्योंकि अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाकर बीमारी से बचने के लिए और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे लोग भी संक्रमण से जल्दी रिकवर होने के लिए नारियल पानी () पी रहे हैं. नारियल पानी की मांग बढ़ने की वजह से उसके दाम में भी करीब दोगुना बढ़ोतरी हो गई है. करीब 1 महीने पहले तक जो नारियल पानी 40-50 रुपये में आसानी से मिल जाता है था, आज उसकी कीमत 70 से 80 रुपये हो गई है. तो क्या नारियल पानी कोरोना से बचाने में मदद कर सकता है? आखिर अचानक नारियल पानी की इतनी डिमांड क्यों हो रही है? इस बारे में यहां जानें.More Related News