
Coconut Dosa Recipe: नये ट्विस्ट के साथ बनाएं डोसा, जानें नारियल डोसा की आसान रेसिपी
ABP News
आमतौर पर डोसा के साथ नारियल की चटनी भी सर्व की जाती है, लेकिन, अगर आपको नारियल बहुत पसंद है तो आपके इसका इस्तेमाल डोसा बनाने के लिए भी कर सकते हैं.
Coconut Dosa Easy Recipe: डोसा एक साउथ इंडियन रेसिपी है लेकिन, अब नॉर्थ में भी लोग इसे जमकर खाते हैं. डोसा जितना टेस्टी होता है उतना ही हेल्दी भी होता है. डोसा कई प्रकार के होते हैं जैसे राइस डोसा, रवा डोसा, मसाला डोसा, प्याज डोसा, दाल और चावल का डोसा आदि. हालांकि आज हम आपको डोसा की एक बेहद शानदार वेरायटी यानी नारियल डोसे के बारे में बताने वाले हैं. गर्मियों में इस रेसिपी को आप आसानी से घर पर ट्राई कर सकते हैं.
आमतौर पर डोसा के साथ नारियल की चटनी भी सर्व की जाती है, लेकिन, अगर आपको नारियल बहुत पसंद है तो आपके इसका इस्तेमाल डोसा बनाने के लिए भी कर सकते हैं. यह बेहद हेल्दी और टेस्टी डिश है. तो चलिए हम आपको नारियल डोसा बनाने की प्रक्रिया और उसकी सामग्री के बारे में बताते हैं-