Coal India, Reliance ने कराई बंपर कमाई, इन शेयरों में डूबे पैसे
AajTak
Top Gainers and Losers: पिछले हफ्ते में मार्केट में निगेटिव सेंटिमेंट देखने को मिला. इसके बावजूद कई स्टॉक में तेजी का रुख देखने को मिला. इससे निवेशकों की अच्छी कमाई हुई.
क्या आप स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट करते हैं? क्या आप स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट करने की सोच रहे हैं तो आपकी नजर इस बात पर लगी रहती होगी कि स्टॉक मार्केट में कौन से शेयर में पिछले सप्ताह उछाल या फिर गिरावट देखने को मिली. पिछले सप्ताह वैसे तो शेयर बाजार में निगेटिव रुख को देखने को मिला और कई स्टॉक में टूट देखने को मिली. लेकिन इसके बावजूद कुछ स्टॉक ने बहुत मजबूत प्रदर्शन किया.
इन स्टॉक्स से हुई कमाई
Coal India: NSE पर शुक्रवार को यह स्टॉक 202.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. यह पिछले सप्ताह निफ्टी के Top Gainers में शामिल रहा. शुक्रवार के कारोबार के दौरान स्टॉक ने 209 रुपये के स्तर को छुआ. यह इस शेयर का 52 हफ्तों का उच्च स्तर है. इस स्टॉक में पिछले हफ्ते करीब 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
RIL: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) एक हैवीवेट स्टॉक है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 2,758 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. हफ्ते के दौरान इस स्टॉक में भी करीब आठ फीसदी की उछाल देखने को मिली. शुक्रवार को इस स्टॉक ने 2,800 रुपये के ऑल-टाइम हाई को छू लिया.
M&M: इस स्टॉक में पिछले हफ्ते करीब 6.30 फीसदी की तेजी देखने को मिली. कंपनी का स्टॉक शुक्रवार को 920.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक का मार्केट 1.14 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
Maruti Suzuki: पिछले पांच सत्रों में इस ऑटो स्टॉक में 5.82 फीसदी की तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन 7,903 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.