Coal Crisis: देश के 15 विद्युत संयंत्रों में एक दिन का भी रिजर्व कोयला नहीं बचा, रोज़ाना हो रही आपूर्ति से चला रहे काम
ABP News
Coal Crisis: उत्तर प्रदेश और हरियाणा के 3-3 जबकि महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के 2-2 संयंत्र के पास एक दिन का भी रिजर्व कोयला नहीं है.
Coal Crisis: देश के कई विद्युत उत्पादन संयंत्रों के लिए आज वो कहावत शब्दशः सही साबित हो रही है - रोज़ कुआं खोदो और पानी पीओ . ऐसा इसलिए क्योंकि इन संयंत्रों के पास एक दिन का भी रिजर्व कोयला नहीं बचा है. इनका काम रोज़ाना हो रही कोयले की आपूर्ति से ही चल पा रहा है .
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के वेबसाइट पर दिए आंकड़ों से इन संयंत्रों में कोयले की कमी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. वेबसाइट पर उपलब्ध 11 अक्टूबर तक के आंकड़ों के मुताबिक़, देश के 15 विद्युत उत्पादन संयंत्रों में एक दिन का भी रिजर्व कोयला नहीं बचा है. इनमें उत्तर प्रदेश और हरियाणा के 3-3 जबकि महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के 2-2 संयंत्र शामिल हैं.
More Related News