Co-WIN की वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को पासपोर्ट से लिंक करने की मंजूरी
The Quint
Linking Vaccination Certificates to Passport: Co-WIN की वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को पासपोर्ट से लिंक करने की मंजूरी, Co-WIN Allows Linking COVID Vaccination Certificates to Passport
सरकार ने Co-WIN एप पर अब यूजर्स को अपने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से पासपोर्ट लिंक करने को मंजूरी दे दी है. सरकार ने ये कदम ट्रैवल को आसान बनाने के लिए उठाया है.इस महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस वैक्सीनेशन को लेकर नई गाइडलाइंस का ऐलान किया था. सरकार के मुताबिक जो भी लोग विदेशों में ट्रैवल कर रहे हैं, उन्हें अपने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को पासपोर्ट के साथ लिंक करना होगा. आरोग्य सेतु के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया कि-"अब अपने पासपोर्ट नंबर में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अपडेट कर सकते हैं"ADVERTISEMENTलोग अपने पासपोर्ट को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से कैसे लिंक कर सकते हैं, इसके लिए अकाउंट पर स्टेप दिए हुए हैं. इसमें यूजर को नेम करेक्शन के लिए के लिए अप्लाई करने की भी मंजूरी दी गई है. (Photo Courtesy: Twitter/Aarogya Setu)ADVERTISEMENTअगर कोई मिसमैच होता है तो एप पर यूजर को नाम में बदलाव करने का एक मौका दिया जाता है, और इसमें बताया जाता है कि आवेदक जानकारी देने में कोई गलती ना करें. बता दें कि देश में कोरोनावायरस (coronavirus) की स्थिति अब सुधर रही है. रोजाना आने वाले संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है. अब देश में करीब 50,000 कोरोना केस रिपोर्ट हो रहे हैं. लेकिन राज्य जल्दीबाजी नहीं करना चाहते हैं और संक्रमण को काबू में रखने के लिए धीरे-धीरे अनलॉक कर रहे हैं.केस घटने के बाद भी दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों ने कुछ प्रतिबंधों (covid restrictions) को जारी रखा है और कुछ में ढील दी है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News