
CNG-PNG Price Hike: फिर बढ़े सीएनजी-पीएनजी के दाम पर इस तरह मिलेगी 15 रुपये की छूट, जानिए क्या है तरीका
Zee News
CNG-PNG Price Hike: इससे पहले अक्टूबर में दिल्ली में पीएनजी के दाम में 2.10 रुपये प्रति यूनिट का इजाफा किया गया था.
नई दिल्लीः CNG-PNG Price Hike: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने 10 दिन के भीतर दूसरी बार कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दाम में बढ़ोतरी की है. मंगलवार को CNG और PNG की कीमतों में इजाफा किया गया. IGL ने दोनों गैस के दाम में लगभग 2 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए इसे बुधवार से लागू करने की बात कही. Indraprastha Gas Limited announces revision in its domestic PNG price w.e.f., 13th October 2021. An incentive of Rs.15/- is available when they use self-billing option through IGL Connect Mobile App.
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial)
More Related News