![CNG PNG Price Hike: आम आदमी को लगा महंगाई का एक और झटका, 13 दिन में दूसरी बार बढ़े CNG-PNG के दाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/e63d496c06c54f0595fe11d46f5bfbf2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
CNG PNG Price Hike: आम आदमी को लगा महंगाई का एक और झटका, 13 दिन में दूसरी बार बढ़े CNG-PNG के दाम
ABP News
CNG PNG Price Hike: दिल्ली एनसीआर में 13 दिन के भीतर दूसरी बार CNG और PNG के दाम में इजाफा हुआ है. दिल्ली में CNG 2.28 रुपए प्रति किलो महंगी हुई है.
CNG PNG Price Hike: महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को एक और झटका लगा है. दिल्ली एनसीआर में 13 दिन के भीतर दूसरी बार CNG और PNG के दाम में इजाफा हुआ है. दिल्ली में CNG 2.28 रुपए प्रति किलो महंगी हुई है. वहीं PNG 2 रुपए 10 पैसे प्रति क्यूबिक मीटर की दर से बढ़े हैं.
दिल्ली में सीएनजी 47.48 रुपये प्रति किलोग्राम की जगह अब 49.76 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी. नए रेट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 35.11 प्रति SCM की दर से गैस उपलब्ध होगी.
More Related News