
CNG Cars India: सीएनजी कार खरीदने के ये हैं ऑप्शन, केवल इतना आता है चलाने का खर्चा
ABP News
CNG Cars Option: हम केवल उन कारों के बारे में बता रहे हैं जिनमें कंपनी फिटिड सीएनजी किट आती है. इसमें मारूति सुजुकी की 7 सीटर कारें भी हैं.
CNG Car Mileage: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से लोग अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की तरफ जा रहे हैं. हम यहां आज आपको भारत में मौजूद सीएनजी कारों के ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं. हम केवल उन कारों के बारे में बता रहे हैं जिनमें कंपनी फिटिड सीएनजी किट आती है. इसमें मारूति सुजुकी और हुंडई की 7 और 5 सीटर कारें हैं.
Maruti Suzuki Wagon R: सबसे पहले मारूति सुजुकी वेगनआर (Maruti Suzuki Wagon R) की बात करते हैं. इसमें 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है. यह एक किलो सीएनजी में 32 किलोमीटर तक जाती है. इसकी कीमत 5.83 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसमें 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 59 पीएस की अधिकतम पावर और 78 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.