cnb अवार्ड्स 2022: टीवीएस जुपिटर 125 बना स्कूटर ऑफ द ईयर
NDTV India
टीवीएस जुपिटर 125 अप्रिलिया एसएक्सआर 125, सुजुकी एवेनिस 125 और यामाहा एरोक्स 155 को पछाड़ कर कारएंडबाइक अवार्ड्स 2022 में स्कूटर ऑफ द ईयर बन पाया.
टीवीएस जुपिटर 125 को भारतीय बाजार में 2021 में पेश किया गया था और जल्द ही यह होसुर-आधारित दोपहिया निर्माता के लिए सबसे मजबूत उत्पादों में से एक बन गया. इसके प्रदर्शन, फीचर्स और अच्छा माइलेज इसे बाज़ार में एक पैसा वसूल विकल्प बनाते हैं. इन्ही कारणों से टीवीएस जुपिटर 125 अप्रिलिया एसएक्सआर 125, सुजुकी एवेनिस 125 और यामाहा एरोक्स 155 को पछाड़ कर कारएंडबाइक अवार्ड्स 2022 में स्कूटर ऑफ द ईयर बन पाया.
More Related News