
CM Yogi On Lakhimpur Kheri: सीएम योगी ने लखीमपुर खीरी की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- बहकावे में ना आएं, कार्रवाई का करें इंतजार
ABP News
UP Farmers Death: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि घटना में लिप्त जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
Yogi Adityanath Reaction on Lakhimpur Kheri Farmers Death: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में भड़की हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत (Death) हो गई. ये घटना तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई. खबरों के मुताबिक 2 एसयूवी वाहनों द्वारा कथित रूप से प्रदर्शनकारियों को टक्कर मारे जाने के बाद नाराज किसानों ने 2 एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) में आग लगा दी.
सीएम ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्णइस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा है ''जनपद लखीमपुर खीरी में घटित हुई घटना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. @UPGovt इस घटना के कारणों की तह में जाएगी तथा घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी व दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी.''