![CM Yogi On Jinnah: सीएम योगी ने कहा- जिन्ना से सरदार पटेल की तुलना शर्मनाक, ये है तालिबान की मानसिकता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/02/22/44b98d113d4cadae07b9f7f89e06d1c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
CM Yogi On Jinnah: सीएम योगी ने कहा- जिन्ना से सरदार पटेल की तुलना शर्मनाक, ये है तालिबान की मानसिकता
ABP News
CM Yogi On Jinnah:: रविवार को हरदोई की एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भारत की आजादी में मोहम्मद अली जिन्ना का भी योगदान है.
CM Yogi On Jinnah: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभभाई पटेल से करना भारी पड़ गया. दरअसल समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव विजय रथ लेकर यूपी के हरदोई पहुंचे थे. वहां उन्होंने सरदार पटेल की जयंती के बहाने मोहम्मद अली जिन्ना का खूब गुणगान किया. उन्होंने कहा कि जिन्ना आजादी के नायक थे. वहीं उनके इस बयान पर अब बीजेपी नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनपर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा, " समाजवादी पार्टी प्रमुख ने जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभभाई पटेल से की. यह शर्मनाक है. यह तालिबानी मानसिकता है जो देश को बांटने में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोया है."