CM Helpline MP: रीवा में दर्ज की कई सबसे अधिक शिकायतें, अलीराजपुर बना नंबर वन, जानें अन्य जिलों का हाल
ABP News
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी सीएम हेल्पलाइन अर्थात ऑनलाइन समाधान को लेकर अलीराजपुर पुलिस नंबर वन पर है.
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी सीएम हेल्पलाइन अर्थात ऑनलाइन समाधान को लेकर अलीराजपुर पुलिस नंबर वन पर है. जबकि बुरहानपुर पुलिस का नंबर आखिरी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 फरवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम हेल्पलाइन समाधान योजना की समीक्षा करेंगे. इसके पहले पूरे मध्यप्रदेश के अधिकारी हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने में लगे हुए हैं.
पूरे प्रदेश में 181 नंबर की सुविधा है उपलब्धमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑनलाइन समाधान योजना के जरिए पूरे मध्य प्रदेश में 181 नंबर की सुविधा उपलब्ध कराई है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति किसी भी विभाग से परेशान हो तो वह समाधान के शिकायत कर सकता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अलग-अलग विभागों की अलग-अलग समय में समीक्षा भी की जाती है.आठ फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पुलिस विभाग की समीक्षा करेंगे. इसके पहले जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह चौकने वाले हैं. मध्यपदेश के छोटे से जिले अलीराजपुर की पुलिस ने सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण करते हुए नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है. हालांकि 8 फरवरी तक और भी आंकड़े ऊपर नीचे हो सकते हैं.