CM Arvind Kejriwal on Omicron: समीक्षा बैठक के बाद ओमिक्रोन का जिक्र करते हुए सीएम केजरीवाल ने दिया ये बड़ा बयान
ABP News
सीएम अरविंद केजरीवा ने कहा कि दिल्ली की सरकार आपके साथ है. उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. अगले दो महीने के लिए दवाइयों का स्टॉक रहेगा.
दिल्ली में तेजी से बढ़ते ओमिक्रोन और कोरोना के साधारण मामलों के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज अहम बैठक की. इसके बाद उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन वेरिएंट बहुत तेजी से फैलता है. उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करेंगे कि अगर संक्रमित होते हैं और आपको गंभीर असर नहीं दिखता है तो घर पर रहें, अस्पताल में न भागें. हम कोशिश करेंगे कि आपका इलाज घर पर करेंगे. उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन को लेकर आज सुबह बैठक की. ये बहुत माइल्ड है और इसकी वजह से मौत कम होती है लेकिन ये बहुत तेजी से फैलता है. हमने 3 लाख टेस्ट करने की कैपेसिटी बनाई है.
More Related News