![CM शिवराज का तंज: जब तक राहुल भैया कांग्रेस में हैं, बीजेपी को कुछ करने की जरुरत नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/978c416d3c537048c84608d0c9986d94_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
CM शिवराज का तंज: जब तक राहुल भैया कांग्रेस में हैं, बीजेपी को कुछ करने की जरुरत नहीं
ABP News
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को डुबोने में लगे हैं. उन्होंने पंजाब की व्यवस्थित सरकार को अशांत कर दिया.
भोपाल: पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान जारी है. प्रदेश अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद जारी घटनाक्रम पर बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है. चौहान ने बुधवार को कहा कि बीजेपी को तब तक कुछ करने की जरुरत नहीं है जब तक राहुल गांधी कांग्रेस में हैं.
मध्य प्रदेश में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के एक दिन बाद बुधवार को मुख्यमंत्री पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में आमसभा को संबोधित कर रहे थे. चौहान ने कहा कि 'अब राहुल भैया कांग्रेस को डुबोने में लगे हैं. उन्होंने पंजाब की व्यवस्थित सरकार को अशांत कर दिया. उन्होंने (राहुल गांधी) सिद्धू (नवजोत सिंह सिद्धू) के लिए अमरिंदर (कैप्टन अमरिंदर सिंह) को हटा दिया जो बाद में खुद ही निकल गए. जब तक राहुल गांधी वहां (कांग्रेस) हैं, हमें कुछ करने की जरुरत नहीं है.'