CM योगी बोले-बढ़ती आबादी विकास में बाधा,नई जनसंख्या नीति का ऐलान
The Quint
New Population Policy:राज्य की जनसंख्या नीति 2000-16 की अवधि समाप्त हो चुकी है The period of Population Policy 2000-16 of the state has ended and now a new policy is the need of the hour.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व जनसंख्या दिवस पर उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030 का विमोचन किया. एक कार्यक्रम के दौरान योगी ने नई नीति का ऐलान किया. योगी ने कहा कि बढ़ती आबादी विकास में बाधक होती है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए और कोशिश की जरूरत है.समाज के विभिन्न तबकों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार इस जनसंख्या नीति को लागू करने का काम कर रही है. जनसंख्या नीति का संबंध केवल जनसंख्या स्थिरीकरण के साथ ही नहीं है बल्कि हर एक नागरिक के जीवन में खुशहाली और समृद्धि का रास्ता उसके द्वार तक पहुंचाना भी हैCM योगी आदित्यनाथ(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News