
CM योगी ने की मंत्रिपरिषद की अहम बैठक, 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर हुई चर्चा
ABP News
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. यही वजह है कि अब मंत्रियों को भी ब्लॉक स्तर तक प्रवास करने को कहा गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में दो अहम बैठकें की. पहले जहां उन्होंने कैबिनेट बैठक की तो वहीं कैबिनेट बैठक के बाद अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ भी एक मीटिंग की. कैबिनेट में जहां आज 9 प्रस्तावों पर मुहर लगी तो वहीं मंत्रिपरिषद की बैठक में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा हुई. सभी मंत्रियों को जिलों में अलग-अलग ब्लॉक पर प्रवास के लिए भी कहा गया है. लंबे समय बाद लोक भवन में इस तरह की चहल पहल देखने को मिली. कोरोना की दूसरी लहर में जब सब गतिविधियां ठप पड़ गई थी तो सरकारी बैठकें भी ज्यादातर वर्चुअल तरीके से ही हो रही थी. लेकिन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक में सभी को लोकभवन बुलाया था. बैठक दोपहर 12 बजे बैठक रखी गई थी और उससे पहले ही लोक भवन में मंत्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. कैबिनेट की बैठक तकरीबन 40 मिनट तक चली इस बैठक में कुल 9 प्रस्ताव पास हुए. जिनमें खनन, खाद्य रसद, परिवहन, नगर विकास और पीडब्ल्यूडी से जुड़े मुद्दे शामिल थे. कैबिनेट ने अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बस अड्डे को बनाए जाने के लिए भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी, वहीं प्रयागराज में एक आरओबी बनाए जाने के प्रस्ताव को और लखनऊ में हैदर कैनाल पर एसटीपी निर्माण को भी आज कैबिनेट की मंजूरी दी.More Related News