CM योगी के बयान के विरोध में प्रियंका ने फिर लगाई झाड़ू, कहा- इस काम में स्वाभिमान है, मैं जनता के लिए सब कुछ करूंगी
ABP News
गोरखपुर में शुक्रवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के सीतापुर पीएसी अतिथि गृह में झाड़ू लगाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, 'जनता उन्हें इसी लायक (झाड़ू लगाने लायक) बनाना चाहती है.'
लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को अचानक इंदिरा नगर की दलित बस्ती लवकुश नगर पहुंची. प्रियंका गांधी ने बस्ती में स्थित वाल्मीकि आश्रम में झाड़ू लगायी और वहां लोगों के जाकर उनसे मुलाकात भी की. प्रियंका गांधी का बस्ती में जाना, सीएम योगी के उस बयान के बाद हुआ जिसमें उन्होंने सीतापुर गेस्ट हाउस में प्रियंका के झाड़ू लगाने की बात पर कहा था कि जनता उनको उसी लायक बनाना चाहती है और जनता ने उसी लायक उनको बना दिया.
बस्ती पहुंची प्रियंका ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में कहा कि वो ये संदेश देने आयी हैं कि जो योगी जी की तरह मानसिकता रखता है, जो कहता है सफाई करने के लायक कोई इंसान हो, उनको समझना चाहिए कि सफाई का काम करोड़ों सफाई कर्मचारी करते हैं. करोड़ों महिलाएं रोज घर पर झाड़ू लगाती हैं. करोड़ों दलित भाई बहन ये काम करते हैं. वो सब स्वाभिमान से ये काम करते हैं. इस काम में स्वाभिमान है.