CM योगी के काफिले में घुसी बीजेपी विधायक संजय गुप्ता की गाड़ी, कट गया चालान
Zee News
एडीजी ने मेरी गाड़ी का 5,500 रुपये का चालान कराया, यह बिल्कुल सही है और वह चालान मैंने भी देख लिया है. लेकिन यह शत प्रतिशत असत्य है कि मेरी एडीजी से कोई बात हुई या एडीजी ने मुझे गाड़ी से उतारा.
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में कथित तौर पर वाहन घुसने पर कौशांबी के चायल से विधायक संजय गुप्ता के वाहन का चालान कर दिया गया. दारागंज थाना के एक पुलिस अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि कौशांबी के चायल से विधायक संजय गुप्ता का वाहन परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री के काफिले में घुस गया. वरिष्ठ अधिकारियों की नजर जैसे ही उस वाहन पर पड़ी तो पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने विधायक की गाड़ी रुकवायी और उसे दारागंज थाने भिजवा दिया. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दारागंज थाने में 5,500 रुपये का चालान काटने के बाद वाहन को छोड़ दिया गया. विधायक संजय गुप्ता ने इस घटना पर पत्रकारों से कहा, 'मैं मुख्यमंत्री के पूरे कार्यक्रम में था. इस दौरान, कब मेरे ड्राइवर की एडीजी से बात हुई, कहां मेरी गाड़ी से प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ यह मुझे नहीं पता.'More Related News