CM योगी की UP पुलिस को सलाह: सही समय पर सही सूचना दे देंगे, तो खलनायक नहीं बनेंगे
Zee News
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस उत्कृष्ट सेवा सम्मान में वीरता के साथ अन्य पदक पाने वाले अधिकारियों व जवानों को बधाई देने के साथ उनके कर्तव्य की भी याद दिलाई.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवा देने वाले कर्मियों को लखनऊ पुलिस हेडक्वार्टर में सम्मानित किया. इस समारोह में 75 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने का मौका मिला. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अफसरों और जवानों को बड़ा सबक भी दे दिया. . मुख्यालय, लखनऊ में पदक अलंकरण समारोह में...
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस उत्कृष्ट सेवा सम्मान में वीरता के साथ अन्य पदक पाने वाले अधिकारियों व जवानों को बधाई देने के साथ उनके कर्तव्य की भी याद दिलाई. उन्होंने कहा कि अगर समाज का हर नागरिक अपने-अपने क्षेत्र में पूरी ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करे तो किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति में देर नहीं लगेगी. मुझे लगता है कि अमृत महोत्सव का यह वर्ष हम सभी को इस बात के लिए प्रेरित करता है.