CM ममता बनर्जी बोलीं- गुजरात, यूपी और एमपी में दर्ज नहीं होते केस, बंगाल में बेहतर है कानून-व्यवस्था
ABP News
West Bengal CM Mamata Banerjee: ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था अच्छी है, लेकिन मीडिया का एक वर्ग गलत सूचना फैला रहा है. वे मीडिया ट्रायल शुरू कर देते हैं.
West Bengal: पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर बीजेपी लगातार हमलावर है. अब ममता बनर्जी ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मेरे राज्य में हम शिकायत दर्ज करते हैं, लेकिन बीजेपी शासित इन राज्यों में केस दर्ज करने की अनुमति नहीं. वहीं, सीएम ममता ने मीडिया पर भी हमला बोला.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था अच्छी है, लेकिन मीडिया का एक वर्ग गलत सूचना फैला रहा है. वे मीडिया ट्रायल शुरू कर देते हैं. मेरे राज्य में हम शिकायत दर्ज करते हैं. यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश में वे इसकी अनुमति नहीं देते हैं. आपने देखा होगा कि पत्रकार नंगे थे, ताकि वे खबर प्रकाशित न करें, लेकिन मेरे राज्य में ऐसा नहीं होता. अगर मैं अपनी पार्टी में कुछ गलत देखती हूं, तो मैं गिरफ्तारी और जांच का आदेश देती हूं. बीजेपी ने भी मेरे खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन क्या कोई सच्चाई थी? इसकी पड़ताल करने की कोशिश करें. अगर यह सच है, तो मैं हमेशा इसे मीडिया में प्रकाशित करने के लिए कहती हूं."