
CM, मंत्री, खिलाड़ी और सेलेब्रिटीज ने प्लास्टिक के तिरंगा को कहा- 'ना', मुहिम को जबरदस्त समर्थन
NDTV India
प्लास्टिक तिरंगे को लेकर Koo App पर चल रही मुहिम को देश भर से मिला जबर्दस्त समर्थन. कई मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, बड़े नेता, खिलाड़ी और सेलेब्रिटीज ने ली प्लास्टिक का तिरंगा प्रयोग ना करने की शपथ.
प्लास्टिक तिरंगा बंद करने के लिए देश भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. प्लास्टिक तिरंगे को लेकर Koo App पर चल रही मुहिम को देश भर से जोरदार समर्थन मिल रहा है. कई मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, बड़े नेता, खिलाड़ी और सेलेब्रिटीज ने Koo App पर प्लास्टिक का तिरंगा प्रयोग ना करने की शपथ ली, जनता से भी कपड़े और कागज के तिरंगे इस्तेमाल करने की अपील की. Koo App की इस मुहिम का ऐसा असर हुआ कि #SayNoToPlasticTiranga और #PledgeOnKoo हैशटैग पूरे दिन स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Koo पर ट्रेंड करते रहे.More Related News