
CM पद से हटाए जाने की अटकलों के बीच बीएस येदियुरप्पा बोले, ''जो केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा वो करूंगा''
NDTV India
कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही अटकलों के बीच सीएम बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) गुरुवार को डिफेंसिव मूड में नजर आए. उन्होंने कहा, केंद्रीय नेतृत्व इस मामले में जो भी निर्णय लेगा, मैं उसका पालन करूंगा.
कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही अटकलों के बीच सीएम बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) गुरुवार को डिफेंसिव मूड में नजर आए. उन्होंने कहा, 'केंद्रीय नेतृत्व इस मामले में जो भी निर्णय लेगा, मैं उसका पालन करूंगा.' येदियुरप्पा ने गुरुवार को कहा कि हो सकता है कि 26 जुलाई के बाद वे कर्नाटक के सीएम न रहें जब उनकी सरकार के दो वर्ष पूरे हो रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि बीजेपी जो भी फैसला करेगी, वे उसका पालन करेंगे. येदियुरप्पा ने कहा, 'आप सब जानते हैं कि मैंने दो माह पहले कहा था कि किसी और के लिए रास्ता बनाने को मैं इस्तीफा दे दूंगा. मैं पावर में रहूं या न रहूं, बीजेपी को फिर से सत्ता में लाना मेरा कर्तव्य है. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से सहयोग का आग्रह करता हूं.'येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि अभी तक उनसे इस्तीफे के लिए नहीं कहा गया है. उन्होंने कहा, 'जब भी ऐसे निर्देश आएंगे, मैं पद छोड़कर पार्टी के लिए काम करूंगा. देखते हैं 26 जुलाई के बाद क्या होता है.'More Related News