CM नीतीश ने दिया निर्देश, ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जांच की संख्या बढ़ाएं; हर जरूरी कदम उठाएं
ABP News
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने अस्पतालों में व्यवस्था की जानकारी ली. खुद उन्होंने मरीज और उनके परिजनों से बातचीत की. कोरोना वायरस को कैसे कम किया जाए इसको लेकर उन्होंने कई निर्देश दिया.
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 10 जिलों के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और नौ मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में स्थापित डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने यहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ सभी लोगों को सचेत रहना है. एकजुटता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है, इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए. सभी मनोयोग से काम करेंगे तो लोगों का और भरोसा बढ़ेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जांच की संख्या और बढ़ाएं और कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं.More Related News