
CM नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग को दी अहम जिम्मेदारी, कहा- काम के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ाएं
ABP News
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोग आसानी से सफर कर सकें इस बाबत सरकार लगातार काम कर रही है. हर गांव और हर टोले को सड़क से जोड़ा जा रहा है. ऐसे में टोला/बसावटों को संपर्कता प्रदान करने के लिए तेजी से काम करें ताकि कोई टोला/बसावट छूटे नहीं.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने ग्रामीण पथों के संबंध में जानकारी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सड़कों का बेहतर निर्माण करने के साथ-साथ उसका ठीक ढंग से रखरखाव करना भी हमारा उद्देश्य है. पथों का मेंटेनेंस विभाग की ओर से ही कराएंMore Related News