
CM नवीन पटनायक का ऐलान, अगले 10 सालों तक इंडियन हॉकी टीम को स्पॉन्सर करेगी ओडिशा सरकार
ABP News
Odisha Govt on Indian Hockey: हाल ही में टोक्यो में संपन्न हुए ओलंपिक खेलों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जबकि महिला टीम मेडल से चूक गई थी.
Odisha Govt on Indian Hockey: टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम को ओडिशा सरकार ने अगले 10 सालों तक स्पॉन्सर करने का ऐलान किया है. सीएम नवीन पटनायक टोक्यो ओलंपिक में हॉकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और इसलिए उन्होंने यह फैसला किया है. ओडिशा सरकार 2018 से भारतीय हॉकी टीमों को स्पॉन्सर कर रही है. सीएम ने ट्वीट कर तस्वीरें शेयर कींमंगलवार को सीएम ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. उन्होंने ट्विटर पर समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. सीएम ने ट्वीट किया, "#Tokyo2020 में ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमों को सम्मानित करते हुए खुशी हो रही है. हॉकी ओलंपियनों को उनकी उपलब्धि पर गर्व है. मेरी कामना है कि यह उल्लेखनीय यात्रा कई अन्य लोगों को खेलों को अपनाने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करे."More Related News