CM-जजों की कॉन्फ्रेंस में PM मोदी बोले- लंबित मामलों के समाधान के लिए मध्यस्थता महत्वपूर्ण जरिया
AajTak
दिल्ली में मुख्यमंत्रियों और हाई कोर्ट्स के चीफ जस्टिस के संयुक्त सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. पीएम ने आज सरकारी सेवाएं और सुविधाएं ऑनलाइन हो गईं हैं. ऐसे में नागरिक भी वैसे ही न्याय मिलने की उम्मीद करेगा. टेक्नोलॉजी आज युवाओं के जीवन का स्वभाविक हिस्सा बन गई है.
दिल्ली के विज्ञान भवन में देशभर के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों और मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन शुरू हो गया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना भी शामिल हुए. पीएम मोदी ने जजों से अपील की और डिजिटल को बढ़ावा देने की अपील की. इस दौरान पीएम ने जेल में बंद कैदियों के लिए राज्य सरकारों से खास अपील की.
पीएम मोदी ने कहा कि आज 3.50 लाख ऐसे कैदी हैं जो अंडर ट्रायल हैं और जेल में हैं. इनमें से अधिकांश लोग गरीबी या सामान्य परिवारों से हैं. हर जिले में डिस्ट्रिक्ट जज की अध्यक्षता में एक कमेटी होती है, ताकि इन केसों की समीक्षा हो सके. मोदी ने कहा कि जहां संभव हो, बेल पर उन्हें रिहा किया जा सके. मैं सभी मुख्यमंत्रियों और हाईकोर्ट के जजों से अपील करना चाहूंगा कि मानवीय संवेदनाओं और कानून के आधार पर इन मामलों को भी संभव हो तो प्राथमिकता दी जाए. मोदी ने कहा कि इसी तरह न्यायालयों और खासकर स्थानीय स्तर पर लंबित मामलों के समाधान के लिए मध्यस्थता भी एक महत्वपूर्ण जरिया है.
कम समय में समाधान से न्यायालय का बोझ कम होगा
पीएम ने कहा कि हमारे समाज में तो मध्यस्थता के जरिए विवादों के समाधान निकालने की हजारों साल पुरानी परंपरा रही है. आपसी सहमति और परस्पर भागीदारी न्याय की अपनी अलग मानवीय अवधारणा है. अगर हम देखें तो हमारे समाज का वो स्वभाव कहीं ना कहीं अभी भी बना हुआ है. हमने हमारी उन परंपराओं को खोया नहीं है. हमें इस लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने की जरूरत है. मामलों का कम समय में समाधान भी होता है. न्यायालयों का बोझ भी कम होता है और सामाजिक ताना बाना भी सुरक्षित रहता है. उन्होंने कहा कि हमें मानवीय संवदेनाओं को केंद्र में रखना होगा.
मीडिएशन से सॉल्यूशन निकलेगा
मोदी ने कहा कि हम मीडिएशन से सॉल्यूशन की विद्या में ग्लोबल लीडर बन सकते हैं. हम पूरी दुनिया के सामने एक नजीर पेश कर सकते हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि प्राचीन मानवीय मूल्यों और आधुनिक एप्रोच के साथ ऐसे सभी विषयों पर आप सभी लोगा विस्तार से चर्चा करेंगे.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.