
CM के बेटे Riteish Deshmukh शुरू में Genelia को लगते थे बिगड़ैल, एक्टर के बर्थडे पर जानें कैसे गलतफहमी भी दोनों लवबर्ड्स के बीच नहीं ला पाई दीवार
ABP News
Ritiesh Deshmukh Birthday:आज यानी 17 दिसंबर को एक्टर रितेश देशमुख अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं उनके और जेनेलिया के बीच के रिश्ते से जुड़े कुछ राज...
Ritiesh Deshmukh Birthday: इस बात में कोई दोराय नहीं है कि कोई भी महिला अपने पति को खुद के लिए प्रोटेक्टिव होते देख गर्व महसूस तो जरूर करती हैं, बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Ritiesh Deshmukh) अपनी पत्नि और लेडी लव जेनेलिया (Genelia Deshmukh) को ये महसूस कराने में कोई कमी नहीं छोड़ते. आज यानी 17 दिसंबर को एक्टर रितेश देशमुख अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं उनके और जेनेलिया के बीच के रिश्ते से जुड़े कुछ राज...
पहली मुलाकात में रितेश को एटिट्यूड दिखाने में बिजी थीं जेनेलिया
More Related News