CM केजरीवाल बोले- 16 कंपनियां कोवैक्सीन बनाने में सक्षम, तो 25 करोड़ वैक्सीन हर महीने हम क्यों नहीं बना रहे?
ABP News
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक न्यूज रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि 16 कंपनियां कोवैक्सीन बनाने में सक्षम हैं. अगर ये सभी प्रोडक्शन करें तो हर महीने 25 करोड़ वैक्सीन बनाई जा सकती हैं.
नई दिल्ली: देशभर में वैक्सीन की किल्लत के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक न्यूज रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि 16 कंपनियां कोवैक्सीन बनाने में सक्षम हैं. अगर ये सभी प्रोडक्शन करें तो हर महीने 25 करोड़ वैक्सीन बनाई जा सकती हैं. साथ ही केजरीवाल से सवाल उठाया है कि हम 25 करोड़ वैक्सीन हर महीने क्यों नहीं बना रहे हैं? मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "मुझे खुशी है कि कोवैक्सीन बनाने वाली भारक बायोटेक कंपनी वैक्सीन बनाने का फॉर्मूला दूसरी कंपनियों के साथ शेयर करने के लिए तैयार है. देश में 16 कंपनियां कोवैक्सीन बनाने में सक्षम हैं. लेकिन कंपनी का केवल अभी दो कंपनियों के साथ करार हुआ है. तो इन सभी 16 कंपनियों को वैक्सीन बनाने का आदेश दिया जाना चाहिए. अगर ये 16 कंपनियां प्रोडक्शन चालू करें, तो हर महीने 25 करोड़ वैक्सीन बनाई जा सकती है. तो हम 25 करोड़ वैक्सीन हर महीने क्यों नहीं बना रहे हैं?"More Related News