CM केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली की रिकॉर्ड मांग की आपूर्ति करने पर थपथपाई अपनी सरकार की पीठ, क्या पंजाब पर है निशाना?
ABP News
दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच इस साल शुक्रवार को बिजली की रिकॉर्ड मांग दर्ज की गई. साल 2019 के बाद आज सबसे ज्यादा 7323 मेगावाट बिजली की मांग देखी गई.
नई दिल्ली: पंजाब में बिजली की मांग बढ़ने से हो रही पावर कटौती को लेकर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और नवजोत सिंह सिद्धू सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा कर चुके दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की रिकॉर्ड मांग के बावजूद पावर कट नहीं होने से अपनी ही पीठ थपथपा रहे हैं. दरअसल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच इस साल शुक्रवार को बिजली की रिकॉर्ड मांग दर्ज की गई. साल 2019 के बाद आज सबसे ज्यादा 7323 मेगावाट बिजली की मांग देखी गई. बिजली की इस रिकॉर्ड मांग के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "बिजली की मांग में तीव्र बढ़ोतरी के बावजूद दिल्ली ने इसे सही तरीके से मैनेज किया. कोई बिजली कटौती नहीं की. बिना रुकावट के बिजली की आपूर्ति की गई."More Related News