CM केजरीवाल नाबालिग लड़की के परिवार से मिले, 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान
The Quint
CM Kejriwal meets minor girl family: अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील कोर्ट में लगाएगी. Arvind Kejriwal said that the Delhi government will put the biggest lawyer in the court.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नाबालिग लड़की के परिवार से मुलाकात की जिसकी इस हफ्ते कथित रूप से बलात्कार और हत्या कर दी गई थी, उन्होंने कहा, "पीड़िता और उसके परिवार के साथ जो अन्याय हुआ है वो बेहद दुखद है. सरकार पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी."इस मामले में हम मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देंगे, मामले में दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील कोर्ट में लगाएगी ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके, दिल्ली में कानून व्यवस्था को ठीक करने की जरूरत है, मेरी केंद्र सरकार से अपील है, इस बारे में ठोस कदम उठाए जाएं.अरविंद केजरीवालबता दें कि इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी पीड़िता के परिवार वालों से मिलने पहुंचे थे और उन्होंने दिल्ली सरकार पर को घेरा था. परिवार से मिलने के बाद राहुल ने कहा था- 'मैंने परिवार से बात की और परिवार सिर्फ न्याय मांग रहा है, परिवार कह रहा है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और उनकी पूरी मदद होनी चाहिए, जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा तब तक राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है और एक इंच पीछे नहीं हटेगा.'ADVERTISEMENTपुलिस ने बताया है कि दिल्ली पुलिस ने नौ साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने और उसकी हत्या करने और फिर रविवार शाम दिल्ली छावनी के पास एक गांव श्मशान में शव का अंतिम संस्कार करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.एक पुजारी सहित चार आरोपियों ने कथित तौर पर लड़की के शव का उसके माता-पिता की सहमति के बिना या पुलिस को सूचित किए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. मामला तब सामने आया जब रविवार रात पीड़ित परिवार ने स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया.पुलिस ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने पीड़िता की मां को बताया कि बच्चे की मौत बिजली के करंट से हुई है. उन्होंने लड़की के परिवारवालों से यह तक कह दिया कि अगर मामला पुलिस तक पहुंचता है, तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा और डॉक्टर उसके महत्वपूर्ण अंगों को निकाल कर बेच देंगे.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News