
CM केजरीवाल के घर तोड़फोड़ करने वालों को सम्मानित करने पर भड़कीं आतिशी, बोलीं- BJP है भारतीय गुंडा पार्टी
ABP News
आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर हमले के बाद कुछ दिन पहले सोनिया विहार के यूजीआर पर बीजेपी नेताओं द्वारा इसी प्रकार की गुंडागर्दी करने की कोशिश हुई.
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार पर हमला करने वाले गुंडों को बीजेपी ने सम्मानित किया है. ऐसा करके बीजेपी ने अपना असली चेहरा देश को दिखा दिया कि वो गुंडों की पार्टी है. आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रदेश कार्यालय में इन सब गुंडों और लफंगों को मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और तारीफ की है.
उन्होंने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी नहीं, ये भारतीय "गुंडा" पार्टी है जो गुंडों, बलात्कारियों को सम्मानित कर आगे बढ़ाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इन गुंडों को सम्मानित करके देश भर के अपने कार्यकर्ताओं को यह संकेत दिया है कि जितनी ज्यादा गुंडागर्दी करोगे उतना बीजेपी आगे बढाएगी. आतिशी ने बीजेपी को घेरते हुये कहा कि बीजेपी पार्टी का गुंडागर्दी का DNA है. गुंडागर्दी, बलात्कार किडनैपिंग करने वाले लोगों को BJP आगे बढ़ाती है.