![CM केजरीवाल की केंद्र से अपील- दिल्ली को वैक्सीन उपलब्ध कराएं, युवाओं का टीकाकरण आज से बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/15/44ae02df13ec31c6f9dea57b4ecf0097_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
CM केजरीवाल की केंद्र से अपील- दिल्ली को वैक्सीन उपलब्ध कराएं, युवाओं का टीकाकरण आज से बंद
ABP News
दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है. केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थीं वो खत्म हो गई हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार से वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने की अपील की है. उन्होंने कहा, कोरोना के खिलाफ वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है. केंद्र सरकार से अपील है कि दिल्ली को वैक्सीन उपलब्ध कराएं, ताकि दोबारा टीकाकरण शुरू किया जाए. साथ ही दिल्ली में वैक्सीन का कोटा भी बढ़ाया जाए. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में हर महीने 80 लाख वैक्सीन डोज की जरूरत है. इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है. जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी. अगर हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो दिल्ली के व्यस्कों को ही वैक्सीन लगाने में 30 महीने से ज्यादा लग जाएंगे.'More Related News