CM उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार पर ED की बड़ी कार्रवाई, 11 फ्लैट्स समेत 6.45 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त
AajTak
Maharashtra News: प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के भाई श्रीधर पाटणकर पर शिकंजा कसा है. केंद्रीय एजेंसी ने पाटणकर की करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी अटैक कर ली.
महाराष्ट्र में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार श्रीधर माधव पाटनकर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मुंबई से सटे ठाणे में ईडी ने पुष्पक समूह की समूह कंपनियों में शामिल मेसर्स पुष्पक बुलियन की 6.45 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अटैच कर लिया है. इसमें नीलांबरी प्रोजेक्ट के तहत श्री साईंबाबा गृह निर्माण समिति प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े 11 आवासीय फ्लैट भी शामिल हैं.
श्री साईबाबा गृह निर्माण समिति प्राइवेट लिमिटेड का स्वामित्व और नियंत्रण महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर माधव पाटनकर के पास है. यह कुर्की पुष्पक समूह की कंपनी पुष्पक बुलियन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है, जिसने नोटबंदी के दौरान श्रीधर माधव पाटनकर की फर्म श्री साईंबाबा गृहनिर्माण समिति प्राइवेट लिमिटेड को कथित रूप से 30 करोड़ रुपये ऋण के रूप में दिए थे.
ईडी ने 06 मार्च 2017 को पुष्पक बुलियन और समूह की कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. एजेंसी ने इससे पहले महेश पटेल, चंद्रकांत पटेल, उनके परिवार के सदस्यों और उनकी नियंत्रित कंपनियों से संबंधित पुष्पक बुलियन की 21.46 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्तियां अटैच की थीं.
जांच एजेंसी के अनुसार, नंदकिशोर चतुर्वेदी ( आवास सुविधा प्रदाता) के साथ मिलकर महेश पटेल ने पुष्पक समूह की कंपनी मेसर्स पुष्पक रियल्टी के आर्थिक लेन देन में हेराफेरी की है. ईडी ने एक बयान में कहा कि पुष्पक रियल्टी डेवलपर ने बिक्री और फंड ट्रांसफर की आड़ में नंदकिशोर चतुर्वेदी की संस्थाओं को 20.02 करोड़ रुपये का फंड दे दिया.
ईडी अधिकारियों के मुताबिक, नंदकिशोर चतुर्वेदी कई फर्जी कंपनियां चलाता है. उसने श्रीधर पाटणकर की श्री साईबाबा गृह निर्माण समिति प्राइवेट लिमिटेड को 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन दे दिया और कर्ज के लिए कोई शर्त तक नहीं थी. ये रकम चतुर्वेदी ने अपनी शेल कंपनी हमसफर डीलर प्राइवेट लिमिटेड के जरिए ट्रांसफर की थी.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.