![CLW Recruitment 2021: रेलवे में इन पदों के लिए जल्द करें आवेदन, आज आखिरी तारीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/06/07cb281b217a8907987d478903eca556_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
CLW Recruitment 2021: रेलवे में इन पदों के लिए जल्द करें आवेदन, आज आखिरी तारीख
ABP News
CLW Apprentice Recruitment 2021: चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, सीएलडब्ल्यू (Chittaranjan Locomotive Works, CLW) में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन के लिए आज आखिरी तारीख है.
CLW Apprentice Recruitment 2021: चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, सीएलडब्ल्यू (Chittaranjan Locomotive Works, CLW) ने अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन के लिए आज आखिरी तारीख है. ऐसे में जो भी इच्छुक उम्मीदवार है वे इन पदों के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर लें, वे CLW की आधिकारिक साइट clw.indianrailways.gov.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज यानी 3 अक्टूबर 2021 है. CLW की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को पहले apprenticeshipindia.org में रजिस्टर्ड होना चाहिए और सभी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड किए जाने चाहिए. इसके तहत कुल CLW 492 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स रिक्ति विवरण:फिटर - 200टर्नर - 20मशीनिस्ट - 56वेल्डर - 88इलेक्ट्रीशियन - 112रेफरी और ए.सी. मैकेनिक्स - 04पेंटर - 12