
Clove Benefits: इंफेक्शन से बचाने के अलावा और भी कई फायदे देता है लौंग, जानें
Zee News
Clove Benefits: लौंग खाने से आपको कई हेल्थ बेनिफिट्स प्राप्त होते हैं। जो कि दिमाग से लेकर पेट तक को फायदा पहुंचा सकते हैं।
लौंग एक असरदार जड़ी-बूटी है, जो मूल रूप से अपने पेड़ के फूल की कली होती है। इसका साइंटिफिक नाम Syzygium aromaticum होता है। लौंग आसानी से देश की हर रसोई में मिल जाएगा, जो कि फूड व ड्रिंक्स में फ्लेवर व एरोमा डालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मगर लौंग का इस्तेमाल सिर्फ खाने-पीने तक ही सीमित नहीं है। इसमें औषधीय गुण भी पाए जाते हैं, जिस कारण इससे कई हेल्थ बेनिफिट्स (Clove health benefits) मिलते हैं। लौंग के फायदे जानने से पहले हम इसमें मौजूद पोषण व गुण की बात कर लेते हैं। ये भी पढ़ें:More Related News