Cloudburst: बादल फटना कब और क्यों होता है, कैसे इससे बचा जा सकता है, जानें- 10 बड़ी घटनाएं
ABP News
कई लोग बादल फटने के मतलब को लेकर काफी कन्फ्यूजन में रहते हैं. ऐसे में हम आज आपके मन में उठ रहे सभी सवालों का जवाब देते हैं और बताते हैं कि आखिर बादल फटना क्या होता है.
नई दिल्लीः पहाड़ों पर बादल फटने की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती है. ये प्राकृतिक आपदा खासकर बरसात के दिनों में देखने को मिलती है. कई बार बादल फटने की घटना से जान-माल का भारी नुकसान देखने को मिलता है. लेकिन लोगों के मन में इस बात को लेकर हमेशा कौतुहल बना रहता है कि आखिर क्या सच में बादल फटता है? अगर बादल फटता है तो क्या होता है? आखिर बादल कैसे फटता है? तो आज हम इस घटना से संबंधित आपके मन में उठ रहे सभी सवालों का जवाब देंगे. असल में, बादल फटना बारिश का चरम रूप होता है. बादल फटने के कारण इलाके में भारी से भारी बारिश का सामना करना पड़ता है. जिस इलाके में बादल फटने की घटना घटित होती है वहां काफी कम समय में मुसलाधार से भी तेज बारिश होती है.More Related News