
Closing Update: बाजार में आई मुनाफावसूली, Sensex-Nifty फिसले, बैंकिंग सेक्टर में रही बिकवाली
ABP News
Stock Market Closing: शेयर मार्केट में आज बिकवाली हावी रही है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं.
Stock Market Closing: शेयर मार्केट में आज बिकवाली हावी रही है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं. आज सुबह को मार्केट की शुरुआत में अच्छी तेजी देखने को मिली थी, लेकिन दिन के आखिरी घंटों में मुनाफावूसली की वजह से बाजार लाल निशान में बंद हुए हैं. बुधवार को सेंसेक्स 304.48 अंक यानी 0.53 फीसदी फिसलकर 57,684.82 के लेवल पर बंद हुए. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 69.85 अंक यानी 0.4 फीसदी गिरकर 17,245.65 के लेवल पर क्लोज हुए हैं.
किन शेयर्स में रही बिकवालीसेंसेक्स के टॉप-30 स्टॉक्स में से 18 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज सबसे ज्यादा गिरावट HDFC के शेयर्स में देखने को मिली है. एचडीएफसी के स्टॉक्स 2.36 फीसदी की गिरावट के साथ 2346 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा कोटक बैंक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, मारुति, HDFC Bank, M&M, LT, SBI, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, टाइटन, एचयूएल, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, ICICI Bank के शेयर्स में बिकवाली देखने को मिली.