
Closeness Between Rahul Gandhi & Sanjay Raut: क्या कहती है राहुल गांधी और संजय राउत के बीच बढ़ रही करीबी?
ABP News
Rahul Gandhi and Sanjay Raut: उद्धव सरकार पर बीजेपी अक्सर तीन पहिए वाली सरकार कहकर तंज कसती है, जिसका संतुलन बनाए रखना चुनौती है. वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना के बीच की तनातनी भी छिपी नहीं है.
Closeness Between Rahul Gandhi and Sanjay Raut: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में विपक्षी दल के नेताओं को नाश्ते पर बुलाया. इस नाश्ता पार्टी में शिवसेना नेता संजय राउत भी शामिल हुए. मेल-मुलाकात के इस दौर से दो ऐसी तस्वीरें निकली, जो दिल्ली से महाराष्ट्र तक की सियासत में चर्चा की वजह बनीं. पहली तस्वीर में राउत और राहुल नाश्ते की टेबल पर अगल-बगल बैठे हैं और दूसरी तस्वीर में राहुल गांधी संजय राउत के कंधे पर हाथ रखकर बात करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरें वायरल होने के बाद चर्चा चली कि ये तस्वीरें राहुल गांधी और संजय राउत की बढ़ती करीबी बयां करती हैं लेकिन आखिर इस बढ़ती करीबी की वजह क्या है? आइए समझने की कोशिश करते हैं. राहुल-राउत की दोस्तीMore Related News