
Climate Change Warning: ग्रीनलैंड में पहली बार बर्फबारी की जगह हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश, खतरे की घंटी
ABP News
ग्रीनलैंड में इतिहास में पहली बार बर्फ ऊंचे बिंदु पर बारिश होते दिखी है. 14 से 16 अगस्त में ग्रीनलैंड में 7 टन बारिश हुई है जिसे खतरे की घंटी के रूप में देखा जा रहा है.
ग्रीनलैंड में इतिहास में पहली बार बर्फ की सबसे ऊंचे बिंदु पर बर्फ गिरने के बजाय बारिश होते दिखी है. पिछले हफ्ते बर्फ की चादर के 3 हजार से अधिक मीटर ऊंचे शिखर पर कई घंटों बारिश हुई है. वैज्ञानिकों ने इसकी पुष्टि की है कि बीते शनिवार को बर्फ के सबसे ऊंचे बिंदू पर कई घंटों लगातार बारिश हुई है. नेशनल स्नो एंड आइस डेटा सेंटर के मुताबिक बीते 14 से 16 अगस्त में ग्रीनलैंड में 7 टन बारिश हुई है. उनके अनुसार सन्न 1950 में डेटा इकठ्ठा किए जाने के बाद से बारिश की सबसे अधिक मात्रा है. बताया जा रहा है कि अधिकतर बारिश ग्रीनलैंड के दक्षिण-पूर्वी तट के समिट स्टेशन तक हुई है. वहीं, बारिश और उच्चतम तापमान के चलते बड़ी मात्रा में बर्फ पिघल गई है.More Related News