Cleanliness Campaign: 170 घंटे लगातार सफाई करके रिकॉर्ड बनाने के अभियान को जनता ने दिखाया आईना, जानें- क्या हुआ
ABP News
Kampur News: कानपुर (Kanpur) में कागजों में स्वच्छता का रिकॉर्ड तो बना लिया गया लेकिन शहर की सुअर वाली गली के लोगों ने नगर निगम (Municipal Corporation) के इस कागजी रिकॉर्ड की पोल खोलकर रख दी.
Kanpur Cleanliness Campaign Reality: कानपुर नगर निगम (Kanpur Municipal Corporation) ने 25 सिंतबर से सफाई के महा अभियान की शुरुआत की थी. आजादी के अमृत महोत्सव ( Amrit Mahotsav) के मौके पर कानपुर (Kanpur) की महापौर प्रमिला पांडे (Pramila Pandey) और नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन सड़क पर उतरे थे. हाथों में झाड़ू थामकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने का काम किया गया था. इसका मकसद ये था कि शहर के सभी वार्डों में साफ सफाई करते हुए शहर को स्वच्छ बनाया जाए और 170 घंटे तक लगातार सफाई अभियान (Cleanliness Drive) चलाकर नया रिकॉर्ड भी दर्ज कराया जाए. आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) के मौके पर कागजों में स्वच्छता का रिकॉर्ड तो बना लिया गया लेकिन शहर की सुअर वाली गली के लोगों ने नगर निगम के इस कागजी रिकॉर्ड की पोल खोलकर रख दी.
लोगों ने की नारेबाजी कानपुर की सूअर वाली गली में रहने वाले लोगों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की. वैसे तो इस गली के एक छात्र ने टॉप पोजीशन पाकर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ का सम्मान, यहां रहने वाले लोगों को दिलवाया था. लेकिन, अब इस गली के लोग इस गौरव पथ की तरफ आना-जाना नहीं चाहते हैं. वजह है यहां सुअरों के चलते होने वाली गंदगी.