
CLAT Result 2021: CNLU आज जारी करेगा CLAT रिजल्ट, कल से काउंसलिंग
The Quint
CLAT Result 2021: CLAT 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकृत करना होगा जो 29 जुलाई से शुरू होगा और 30 जुलाई तक चलेगा. One has to register for the CLAT 2021 counseling process which will start from July 29 and will continue till July 30.
CLAT 2021 Result: कंसोर्टियम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) आज 28 जुलाई को CLAT 2021 रिजल्ट जारी कर रहा है. जो उम्मीदवार कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की इस परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट CNLU की आधिकारिक साइट consortiumofnlus.ac.in पर चेक कर सकते हैं. इस लिखित परीक्षा का आयोजन 23 जून 2021 को किया गया था.CLAT 2021 परीक्षा पास करने वाले छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकृत करना होगा जो 29 जुलाई से शुरू होगा और 30 जुलाई तक चलेगा. उम्मीदवारों को अपनी सीट बुक करने के लिए 50,000 रुपये का भुगतान करना होगा. पहली सीट आवंटन सूची की घोषणा 1 अगस्त, 2021 को की जाएगी. CLAT रिजल्ट को लेकर अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते है.ADVERTISEMENTCLAT रिजल्ट 2021: ऐसे करें चेकराष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों की आधिकारिक साइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.अब होम पेज पर क्लैट रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें.लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और एक हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.ADVERTISEMENTक्या है CLAT कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के जरिए देश की 22 लॉ यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेस में दाखिला दिया जाता है. नवंबर 2019 में कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने क्लैट के एग्जाम और सवालों के पैटर्न में बदलाव की घोषणा की थी. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को 200 के बजाय 150 सवाल ही करने होते है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 28 Jul 2021, 10:11 AM IST...More Related News