CLAT 2021 Exam:क्लैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ी
The Quint
CLAT 2021 Exam: यूजी और पीजी दोनों एडमिशन के लिए क्लैट परीक्षा 13 जून 2021 को आयोजित की जाएगी. CLAT exam for both UG and PG admission will be held on 13 June 2021.
CLAT 2021 Exam: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Common Law Admission Test) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है.अब उम्मीदवार 15 मई इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है वें आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.CLAT 2021 Exam: ऐसे करें आवेदनसबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.अब अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर के रजिस्टर करें.जानकारी को सबमिट करने के बाद अब सिस्टम जनरेटेड लॉग इन आईडी से दोबारा लॉग इन करें.अब क्लैट 2021 एप्लिकेशन फॉर्म भरें.इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.अब क्लैट 2021 एप्लिकेशन फीस जमा करें.अंत में क्लैट एप्लिकेशन फॉर्म को जमा कर दें.CLAT 2021 Exam: कब होगी परीक्षायूजी और पीजी दोनों एडमिशन के लिए क्लैट परीक्षा 13 जून 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.CLAT 2021: CLAT क्या, जानें परीक्षा पैटर्नकॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है. इस एग्जाम के जरिए अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) लॉ कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है. देश में 22 लॉ यूनिवर्सिटी इस कोर्स को कराती हैं.नवंबर 2019 में कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने क्लैट के एग्जाम और सवालों के पैटर्न में बदलाव की घोषणा की थी. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अब 200 के बजाय 150 सवाल ही करने होंगे. जो 150 अंकों के लिए होंगे. पेपर में पांच सब्जेक्ट होंगे - अंग्रेजी भाषा, करंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीज़निंग और क्वांटिटेटिव तकनीक.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News