![CLAT 2021: क्लैट की प्रवेश परीक्षा हुई स्थगित, 15 जून तक बढ़ी आवेदन करने की अंतिम तारीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/23/3fee580cfe776e4bd2e57b88094c6f5a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
CLAT 2021: क्लैट की प्रवेश परीक्षा हुई स्थगित, 15 जून तक बढ़ी आवेदन करने की अंतिम तारीख
ABP News
कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) ने क्लैट 2021 को स्थगित कर दिया है. सीएनएलयू ने 15 मई को नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी. साल 2021 की क्लैट परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार अब 15 जून तक आवेदन कर पाएंगे.
कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) ने क्लैट 2021 को स्थगित कर दिया है. सीएनएलयू ने 15 मई को नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी. नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार, 13 जून, 2021 को होने वाली क्लैट 2021 परीक्षा को कोरोना महामारी की वजह से स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. सीएनएलयू ने क्लैट 2021 की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी है. साल 2021 की क्लैट परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार अब 15 जून तक आवेदन कर पाएंगे. वैसे इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने क्लैट 2021 के लिए अपना आवेदन फॉर्म अभी तक नहीं भरा है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट (consortiumofnlus.ac.in) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इससे पहले सीएनएलयू ने बताया था कि क्लैट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 मई थी. वहीं, क्लैट 2021 के लिए आवेदन 1 जनवरी से शुरू किया गया था. बाद में इसे बढ़ाकर पहले 30 अप्रैल और फिर 15 मई किया गया था. क्लैट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन देने के दौरान उम्मीदवारों को चार हजार रुपये आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से भरना होगा. वहीं, एससी-एसटी और ओबीसी कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3500 रुपये रखा गया है.More Related News