Class 12th Exam 2021: ABVP ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, 12वीं परीक्षा के लिए ओपन बुक और रिमोट एग्जाम के दिए सुझाव
ABP News
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा को लेकर पत्र लिखा है. अपने पत्र में एबीवीपी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 12वीं की परीक्षा आयोजित करने से पहले छात्रों की सुरक्षा पर विचार करने का आग्रह किया है.
कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 पर अंतिम निर्णय जल्द ही आने की संभावना है. इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र लिखकर परीक्षा आयोजित करने के नए तरीकों पर विचार करने के लिए कहा है. एबीवीपी ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए ओपन बुक फॉर्मेट और रिमोट मोड का सुझाव दिया है. स्टूडेंट्स की सुरक्षा पर किया जाए विचारMore Related News